इस योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा रोज़गार, पढ़ें पूरी ख़बर
बजट में 200 करोड़ रुपये का किया प्रावधान
उत्तर प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री महिला सामर्थ्य योजना’ लागू करने की तैयारी की जा है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध किया जाएगा। सूबे में दूध और दूध से बने उत्पादों के डेयरी प्लांट संचालित करने का जिम्मा उनको सौंपा जाएगा। बुंदेलखंड में सरकार पहले से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा रोज़गार|
योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्तुत बजट में महिलाओं के लिए ‘महिला सामर्थ्य योजना’ की घोषणा की थी। इस योजना के लिए बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/up-election-2022-know-the-political-journey-of-sangeet-som-a-hinduist-fire-brand-leader/
इस योजना के तहत महिलाओं को मिलेगा रोज़गार
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सामर्थ्य योजना’ की शुरुआत की है। इसके तहत राज्य की महिलाओं को कुटीर उद्योगों से जोड़ा जाएगा और उनके बनाये गए या उत्पादित सामग्री को बाजार में उपलब्ध कराए जाएंगे।
गौरतलब भानुचंद गोस्वामी ने बताया कि, ग्राम्य विकास विभाग ने पूर्वांचल में गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर, अवध में रायबरेली, सुल्तानपुर और अमेठी में और पश्चिम में बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर तथा रामपुर में मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। महिलाओं को डेयरी प्लांट के संचालन के साथ दूध से मशीनों के जरिये मक्खन, दही, छाछ, घी सहित अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।