
चरणजीत सिंह चन्नी बने सिद्धू की कटपुतली, पढ़ें पूरी ख़बर
कैप्टन से बगावत में चन्नी ने अहम भूमिका
कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह को शिकस्त देने के बाद मझे हुए नेता के रूप में दिखाई देने लगे हैं। चन्नी के सहारे सिद्धू ने दोहरा दांव चलकर कई राजनीतिक दिग्गजों को पटखनी दे दी। सूबे के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अब सिद्धू की सुनेंगे भी और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सूबे के 32% दलित वोट को साधने में भी मदद मिलेगी। चरणजीत सिंह चन्नी बने सिद्धू की कटपुतली|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/rahul-gandhi-said-this-is-an-insult-to-the-martyrs/
बता दें कि सिद्धू के इस दोहरे दांव से पंजाब भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के मुद्दे को भी करारी शिकस्त दी है। गौरतलब चन्नी के नाम पर सिद्धू की सहमति होने की एक बड़ी वजह यह भी है कि अब वह संगठन के साथ ही सरकार में भी दखल रख सकेंगे।
बता दें कि कैप्टन के खिलाफ बगावत में भी चन्नी ने अहम भूमिका निभाई थी। कांग्रेस प्रधान बनने के बाद चमकौर साहिब के दौरे के वक्त चन्नी ने सिद्धू को घर बुलाकर कांग्रेस प्रधान पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था।