
टूटी सड़कों की मरम्मत का अभियान हुआ शुरू, पढ़ें पूरी ख़बर
सुधारीकरण और डामरीकरण के कार्य पर कड़ी निंदा
प्रदेश में मानसून में टूटी सड़कों की मरम्मत का काम हुआ शुरू। इसके लिए शासन की ओर से तिथि के साथ निश्चित धनराशि की भी व्यवस्था की गई है। प्रदेश में 15 सितंबर से शुरू हुए अभियान के तहत चार दिन बाद कुल 1600 किमी लंबाई की सड़कों के मरम्मत और पैचवर्क का कार्य पूरा कर लिया गया है। अभियान 30 अक्तूबर तक चलेगा। टूटी सड़कों की मरम्मत का अभियान हुआ शुरू|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/rafting-started-with-ganga-puja-read-full-news/
बता दें कि प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए करीब 5,827 किमी लंबाई की सड़कों का सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य किया जाना है। शासन की ओर से इसके लिए तीन सौ करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री आनंद बर्द्धन और प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु खुद इस कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
कार्य की गुणवत्ता समय के साथ पूरी हो, इसके लिए जिलाधिकारियों को भी निगरानी रखने के साथ कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रति सप्ताह शासन को भेजने के निर्देश जारी किया गया हैं। शनिवार तक कार्य के सापेक्ष कुल कार्य का 27 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया।
देहरादून शहर में स्मार्ट सिटी के कार्यों से जगह-जगह सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर राजपुर रोड क्षेत्र से भाजपा विधायक खजानदास ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। बता दें कि उन्होंने 10 दिन के भीतर समस्या का समाधान सुनिश्चित न कराने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है।