![](/wp-content/uploads/2021/09/924155-manish-sisodia.jpg)
UP : AAP की सरकार बनते ही प्रदेश में इतने यूनिट बिजली मुफ्त
24 घंटे के अंदर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के लुभावने वादे कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में मिलेगी आम आदमी पार्टी ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है कि प्रदेश में केजरीवाल की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री करेगी साथ ही किसानों को भी बिजली मुफ्त दी जाएगी और बिजली का पूरा बकाया बिल माफ कर दिया जाएगा और बिना लंबे पावर कट के 24 घंटे बिजली आपूर्ति भी की जाएगी।
आज आज राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की इस दौरान मनीष सिसोदिया के साथ चुनाव प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह मौजूद रहे मनीष सिसोदिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यह वादा दिल्ली में केजरीवाल सरकार की ओर से किया गया है।
मनीष सिसोदिया ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में बिजली बन रही है फिर भी सरकार बिजली सस्ती नहीं दे पा रही हैं और योगी सरकार ने तो बिजली बिल का भुगतान न करने वालों को अपराधी भी बना दिया है योगी सरकार प्रदेश में मनमानी वसूली करने से अपना राजस्व बनने में जुटी है इसके लिए सरकार दोषी है उपभोक्ता नहीं।
सिसोदिया ने यह भी कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने मेहनत से काम किया है इसलिए वहां पर घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं और प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाएं।
सिसोदिया ने कहा कि बिजली बिल न चुका पाने के कारण उपभोक्ता अपराधी नहीं है बल्कि इसकी अपराधी सरकार है क्योंकि बिजली महंगी होने कारण किसान बिल का भुगतान नहीं कर पाते हैं इस दौरान उन्होंने प्रदेश के कई जिलों के मामले भी उठाएं जिसके कारण किसानों ने आत्महत्या भी की उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसी सैकड़ों घटनाएं हो रही हैं सरकार बिजली बकायेदारों से अपराधियों जैसा वसूल कर रही है और साथ ही साथ उनसे मनमानी बिजली के दाम वसूल रही है।