
यूपी : राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हथिया नक्षत्र में कई दिनों तक बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता है
लखनऊ : प्रदेश में पिछले 12 घंटे से अधिक से जारी बारिश का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कहा जाता है कि बरसात के मौसम में आने वाले हथिया नक्षत्र में कई दिनों तक बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता है हैं लेकिन इस बार की बारिश की स्थितियां बदली सी है। इस बार हथिया नक्षत्र के पहले ही इसका असर देखने को मिल रहा है वैसे अभी उत्तरा नक्षत्र चल रहा है लेकिन मौसम हथिया नक्षत्र के जैसा हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़ लगभग प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का सिलसिला निरंतर जारी है।
राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में तेज बारिश निरंतर पिछले 12 घंटे से हो रही है वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के कई जिलों में ऐसा मौसम अगले 24 घंटे के बाद हम सकता है।
राजधानी लखनऊ उसके आसपास के इलाकों में हुई बारिश का सिलसिला लगातार चल रहा है बुधवार सुबह से लेकर गुरुवार की सुबह तक राजधानी लखनऊ में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई हैं वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि यह सिलसिला अगले 24 घंटे और जारी रह सकता है। साथी मौसम विभाग में बारिश को लेकर रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है साथी बारिश के साथ तेज हवाओं की भी संभावना व्यक्त की है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के द्वारा राजधानी लखनऊ समेत अमेठी अयोध्या बाराबंकी बहराइच सीतापुर लखीमपुर बरेली पीलीभीत बदायूं कासगंज एटा मथुरा अलीगढ़ बुलंदशहर नोएडा उन्नाव रायबरेली कानपुर नगर कानपुर देहात औरैया कन्नौज मैनपुरी फर्रुखाबाद शाहजहांपुर आदि जिले हैं।