
संदिग्ध अवस्था में हुई किसान की मौत, जाने क्या है पूरा मामला
स्पष्ट नहीं मौत का कारण, होगा पोस्टमार्टम
सोनीपत में कुंडली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में शामिल गांव खानपुर के किसान की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। संदिग्ध अवस्था में हुई किसान की मौत।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/akali-dal-held-responsible-for-agricultural-laws/
खानपुर गांव का रहने वाला किसान मनोज कुमार (34) लंबे समय से कुंडली बॉर्डर पर जारी आंदोलन में शामिल था। वह कुंडली बॉर्डर पर भारतीय किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के कार्यालय के पास झोपड़ी में रहता था। बुधवार सुबह करीब 6 बजे जब वह नहीं उठा तो साथी किसानों ने उसे उठाने का प्रयास किया।
उसके नहीं उठने पर चिकित्सक को बुलाकर जब जांच करवाई तो उन्होंने किसान को मृत घोषित कर दिया। इस पर किसानों ने कुंडली थाना पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद 10:15 दस बजे शव को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता लग सकेगा। शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है।