Career

ICAI CA 2021 के परिणाम में भाई-बहन ने दिखाया कमाल

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा 13 सितंबर 2021 को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक इस साल मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की नंदिनी अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया और उनके भाई सचिन अग्रवाल ने भी आल इंडिया 18वीं रैंक लाकर परिवार का सर गर्व से ऊंचा कर दिया हैं। नंदिनी अग्रवाल ने नवीनतम पाठ्यक्रम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है, जबकि रूथ डिसिल्वा ने पुराने पाठ्यक्रम की परीक्षा में टॉप किया है।

परिचय

इन सब बातों में सबसे खास बात यह है कि नंदिनी मध्य प्रदेश के उस मुरैना जिले से आती हैं, जोकि किसी समय में डाकुओं व हिंसक घटनाओं के कारण चर्चा में बना रहता था। वहां आज भी कई जगह ऐसी हैं जहां पर लड़कियों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। उसी मुरैना की धरती से नंदिनी अग्रवाल ने CA की परीक्षा में पहला स्थान लाकर न सिर्फ मुरैना अपितु मध्य प्रदेश का भी नाम ऊंचा कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट के माध्यम से नंदिनी और उनके भाई को बधाई दी हैं ।

बचपन का सपना

मीडिया से बात करते हुए नंदिनी अग्रवाल ने बताया कि वे बचपन से CA बनना चाहती थीं, चूंकि उनके पिता टैक्स सलाहकार हैं एवं मां एकाउंट से स्नातक हैं, इसी वजह से बचपन से ही उनकी इस विषय में रूचि और ज़्यादा गहरी होती चली गई, उन्होंने बताया कि अपने सपने को पूरा करने के लिए वे दिन में 13 से 15 घंटे तक पढ़ती थीं ।

नंदिनी की राए

नंदिनी अग्रवाल की यही राए हैं कि ICAI के स्टडी मैटेरियल को बहुत अच्छे से पढ़ना चाहिए क्योकि वैसे तो CA की बहुत सी किताबें हैं, लेकिन स्टडी मैथ के कारण उनमें फर्क होता है। ऐसे में अच्छे अंक लाने के इए स्टडी मैथ से पढ़ाई करना बहुत जरुरी है। उन्होंने आगे कहा कि शुरु से अगर अच्छी तैयारी हुई है तो 11 से 12 घंटे पढ़ाई करने से काम चल जाएगा लेकिन अगर चार-पांच महीने बचने पर अभ्यर्थियों को 14-15 घंटे तक पढाई करनी होगी। यदि ऐसा किया गया तो सफलता आपके पास होगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: