
Uttar Pradesh
अयोध्या : राम मंदिर निर्माण में हुआ फेरबदल,44 की जगह 48 परत में होगा निर्माण
मंदिर की न्यू 44 की जगह 48 परत पर टिकेगी
लखनऊ : अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण से जुड़ी एक बड़ी खबर फिर सामने आई है कि आप राम मंदिर निर्माण की डिजाइन में एक और परिवर्तन किया गया है अब राम मंदिर की न्यू 44 की जगह 48 परत पर टिकेगी साथी साथ रात की मोटाई भी कम कर दी गई है जानकार बताते हैं कि पहले इसकी मोटाई ढाई मीटर थी जो अब घटाकर डेढ़ मीटर कर दी गई है।
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि इस समय राम मंदिर निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है मंदिर की न्यू के डिजाइन के मुताबिक 42 परत बनकर तैयार हो गए हैं।
आगे बताया कि 48 घंटे के अंदर एक लड़का कार पूरा किया जा रहा है उम्मीद है कि 20 सितंबर तक कुल 48 प्लेयर का कार्य पूरा हो जाएगा इसके बाद राफ्ट का निर्माण शुरू होगा जो अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा साथी दिवाली से पहले प्लिंथ का निर्माण भी शुरू हो जाएगा।