
धनबाद के नवविवाहित जोड़े को पीएम मोदी ने भेजा बधाई पत्र, जानिए क्यों
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद के युवा गुजराती दंपती ध्रुव रावल और उनकी पत्नी सोनल अंबानी शादी का बधाई संदेश भेजा है। पीएम मोदी के बधाई संदेश से ध्रुव का पूरा परिवार समेत धनबाद के गुजराती समुदाय के लोगों में हर्ष का माहौल है। ध्रुव के पिता शैलेश रावल ने पीएम के बधाई संदेश को इंटरनेट मीडिया पर भी शेयर किया है।
इंटरनेट मीडिया पर बधाई संदेश को शेयर करते ही नव दंपति को बधाई देने वालों की होड़ लग गई है। धनबाद के साथ-साथ देशभर से नवदंपती को शादी की बधाईयां मिल रही हैं। पीएम मोदी ने ध्रुव के पिता शैलेश रावल को संबोधित करते हुए गुजराती में शुभकामना संदेश लिखकर भेजा है। शुभकामनाओं के साथ नवदंपति को उनके सुखमय जीवन की भी कामना की है। देश के प्रधानमंत्री की ओर से रावल परिवार के लिए यह एक बड़ा गिफ्ट है।
नवविवाहित जोड़ा धुव्र रावल और सोनल अंबानी दोनों सीए हैं। धुव्र का परिवार धनबाद की पत्रकारिता के इतिहास से जुड़ा है। उनके पिता शैलेश रावल पत्रकार हैं। दादा उषाकांत दयाशंकर रावल (यूडी रावल) अपने जमाने के नामी पत्रकार थे। उन्होंने लंबे समय तक द स्टेटसमैन और पीटीआइ को सेवा दी। परदादा दयाशंकर बालाशंकर रावल ने भी पीटीआइ समेत देश के कई प्रमुख अंग्रेजी दैनिकों को सेवा दी थी।