दो दिवसीय यूपी दौरे पर आज लखनऊ पहुँचेंगीं प्रियंका गाँधी
आगामी विधानसभा चुनाव तैयारी का जानेंगीं जायजा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मध्य नजर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं इसके तहत एक बार फिर कांग्रेश पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिर आज 9 सितंबर को लखनऊ दौरे पर पहुंच रही हैं।
इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा 10 और 11 सितंबर को पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ अहम बैठकर करेंगे और मिशन 2022 के लिए अब तक की गई तैयारियों का जायजा लेंगे और वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मौजूदा सियासी और जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर ठोस रणनीति बनाते हुए नजर आएंगी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि कि दीदी आज शाम फ्लाइट से लखनऊ पहुंचेगी जिसके बाद वह राजधानी लखनऊ के गोखले मार्ग स्थित शीला कौल की कोठी में रात्रि विश्राम करेंगे इसके बाद सुबह 10 सितंबर को 10:00 बजे पार्टी मुख्यालय पर पहुंचकर कांग्रेश के एडवाइजरी एंड भी कमेटी के साथ बैठक बैठक करेंगी और उसके बाद पूरे प्रदेश के साथ इलेक्शन इलेक्शन कमेटी के साथ बैठक के पश्चात जॉन वार बैठक करेंगी।