बीजेपी ने परिवर्तित किए पांच जिलाध्यक्ष, विधानसभा चुनाव में जीत दोहराने की कोशिश
लखनऊ। यूपी की सत्ता पर वापसी करने के लिए बीजेपी फिर से कोशिश कर रही है। जहां सरकार के हर विभाग को सीएम योगी मथ रहे हैं। अपने कील कांटे दुरुस्त करने में बीजेपी प्रदेश व राष्ट्रीय संगठन भी लगा है। बीजेपी ने सोमवार को पांच जिलाध्यक्षों को बदला है।
यूपी 2022 विधानसभा चुनाव में फिर से जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी सरकार व संगठन कोई कमी नहीं छोडऩा चाहती। हर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र में राज्य संगठन का फोकस हैं।
सभी बूथ समितियों का हाल ही में प्रदेश संगठन ने सत्यापन कराया है। इसी तरह प्रदेश में जिला व महानगरों में पार्टी संगठनों को परखा जा रहा है। जहां पर भी पार्टी को कुछ खटक रहा है, वहां पर परिवर्तन किया जा रहा है।
सोमवार को बीजेपी ने अनेक कारणों से पांच जिलों के अध्यक्ष को परिवर्तित कर दिया। पार्टी ने अब श्रावस्ती का महेश मिश्रा ओम को , बाराबंकी का शशांक कुशमेश को , उन्नाव का अवधेश कटियार को , बदायूं का राजीव गुप्ता को तथा संतकबीरनगर का जगदम्बा श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। भाजपा ने अवध, ब्रज और गोरखपुर को बदलाव में शामिल किया है।