सीतापुर और प्रयागराज में बढ़े डेंगू और वायरल के मरीज, अस्पतालों में बेड फुल
लखनऊ। यूपी के ब्रज से शुरू हुआ वायरल फीवर और डेंगू का प्रकोप पूरे प्रदेश के छा चुका है। बरसात की शुरुआत से लेकर बरसात खत्म होने के बाद तक फैलने वाली बीमारियों पर सीएम योगी के निर्देश पर 75 जिलों में नियंत्रण के लिए प्रदेश के आइएएस अफसरों को नोडल अधिकारी बना नियुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश में फीरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा, जालाौन और कानपुर के बाद सीतापुर के साथ ही प्रयागराज में भी अब वायरल फीवर और डेंगू का कहर बढ़ा है। रविवार को डेंगू के 27 मरीज आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए हैं।
सभी का इलाज यहां के डेंगू स्पेशल वार्ड में चल रहा है। बीते 24 घंटे में फिरोजाबाद में एक डेंगू से पीडि़त ने दम तोड़ा है। यहां पर अब डेंगू और वायरल बुखार से मरने वालों का आंकड़ा 51 हो गई है।
रविवार को में भी 50 से ज्यादा लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। सीतापुर जिला अस्पताल के सीएमएस एके अग्रवाल ने कहा कि सीतापुर में इस वर्ष डेंगू की अपेक्षा मलेरिया के ज्यादा मामले मिले हैं। सीएमओ को हम हर दिन अपडेट कर रहे हैं। उचित कार्रवाई हो रही है।
जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव मिश्रा ने कहा कि हम बड़ी संख्या में बुखार से पीड़ित बच्चों समेत मरीजों का इलाज कर रहे हैं। कभी-कभी तो हमारे पास बेड कम पड़ जा रहे हैं। मुख्य रूप से मामले ग्रामीण क्षेत्र के हैं।
बड़ी संख्या में प्रयागराज में भी लोग बीमार हैं। सीएमओ प्रयागराज ने कहा कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 120 बेड बच्चों के अस्पताल में हैं। बेड की संख्या से ज्यादा मरीज वहां हमेशा आते हैं।
171 बच्चों को दो दिन पहले तक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हर बेड पर कभी 2-3 बच्चे होते थे। यही स्थिति अब भी है। बच्चों के लिए यहां पर अब तो 200 बेड का वार्ड बन रहा है।