गोरखपुर में होगी सफाई व्यवस्था और भी चौकस, सीएम योगी ने की पहल
गोरखपुर। शहर की सफाई व्यवस्था अब और भी चौकस होगी। रविवार को सीएम योगी ने विशेष सफाई महाअभियान की शुरुआत वार्ड संख्या सात राप्तीनगर से किया। सीएम के साथ सफाईकर्मियों की टीम भी उनके साथ गई। नागरिकों को जलभराव व बाढ़ से जूझ रहे क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाने का लाभ मिलेगा।
शहर के कई इलाकों में लगभग दो महीने से हो रही बारिश से पानी इकट्ठा है। सिंघडिय़ा, मेडिकल कालेज सड़क के किनारे की कालोनियां, बडग़ो, रानीबाग, कजाकपुर, पादरी बाजार, हनुमंतनगर, बिछिया व अन्य क्षेत्रों में पानी एकत्र है।
पानी निकालने का इंतजाम नगर निगम पंपिंग सेट के द्वारा करता है। सभी प्रयास दोबारा हुई बारिश से धरे के धरे रह गए हैं। इन क्षेत्रों में जलभराव की वजह से संक्रमक बीमारियां पनपने का खतरा भी मंडरा रहा है। इसके चलते विशेष सफाई व छिड़काव अभियान चलाने के सीएम ने निर्देश दिए हैं।
इन दिनों बाढ़ के पानी से नगर निगम के कई मोहल्ले घिरे हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवान 50 से ज्यादा नागरिकों को घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया हैं।
सुरक्षा के चलते अभी कई नागरिक घरों में ही रुके हैं। राहत सामग्री पहुंचाने में भी अफसरों को काफी मशक्कत इन नागरिकों तक करनी पड़ रही है। संक्रामक बीमारियां फैलने से बाढ़ वाले क्षेत्रों मे नगर निगम प्रशासन ने रोकथाम के लिए छिड़काव करना शुरू कर दिया
3 दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जलकल की टीम सैंपल इकट्ठा कर रही है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि कई इलाकों में पीने के पानी के नमूने फेल नहीं हुए हैं। एहतियातन हमने क्लोरीन युक्त पानी की आपूर्ति कराई है।