Uttar Pradesh

बाढ़ पीड़ितों से सीएम योगी ने कहा अपने आप को निराश्रित ना समझे

गोरखपुर : सीएम योगी ने महराजगंज में कहा कि अगले तीन दिनों के अंदर बाढ़ प्रभावित गांवों में पर्याप्त राहत सामग्री पहुंच जाएगी। नोडल अधिकारी इस कार्य के लिए नामित कर दिए गए हैं। बाढ़ की आशंका 15 सितंबर तक बनी रहेगी। सभी लोगों को सतर्क की आवश्यकता है।

सीएम आवास योजना के अंतर्गत बाढ़ में घर गिरने वाले पीड़ितों को आवास देने का वायदा किया। फसलों के नुकसान का भी सर्वेक्षण होगा। अपने काे कोई भी निराश्रित महसूस न करे। शनिवार को सीएम योगी ने बृजमनगंज के कालीनगर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध करा लोगों से संवाद किया।

सीएम ने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरफ और बाढ़ पीएसी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव के साथ लगाई गई है। बाढ़ का पानी कम होने पर संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ जाता है, स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए अलर्ट रहने के कहा गया हैं।

अपने घरों से जो लोग बाहर रह रहें हैं, सामुदायिक भोजनालय के जरिए उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया हैं। बाढ़ और बारिश के वक्त सांप काटने की भी आशंका बनी रहती है, जिसे देखते हुए अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं में उपलब्ध कराई गई हैं।

सांप काटने से अगर किसी की मृत्यु हो जाती है उसे सहायता राशि के रूप में चार लाख रुपये प्रदान किए जायेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सीएम ने उपस्थित बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की।

सेंट्रल वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, डीएम डा.उज्ज्वल कुमार, एसपी प्रदीप गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: