
गोरखपुर में बुलाई गईं अतिरिक्त एनडीआरएफ की टीमें, शहरी क्षेत्र में भी बाढ़ का कहर
गोरखपुर के कई ग्रामीण क्षेत्रों के सिवा शहरी क्षेत्रों में भी बाढ़ के कहर के देखते हुए एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीम बुलाई गई हैं। बाढ़ का पानी नगर निगम क्षेत्र में भी पहुंच चुका है।
शुक्रवार को लगभग 100 लोगों को एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। कौड़ीराम ब्लॉक में गुरुवार को भरवलिया-बसावनपुर का रिंग बांध टूट गया था। जिसके कारण आस पास के सभी गांव पानी में डूबने लगें। लोगों में दूसरे दिन भी दहशत का माहौल रहा।
शुक्रवार को दूसरे दिन भी एनडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी रहा। बृहस्पतिवार को एनडीआरएफ की टीम ने जिला प्रशासन की सूचना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 64 लोगों का सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया था। निरीक्षक सभाजीत यादव के नेतृत्व में दूसरे दिन भी शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
गोरखपुर जिला प्रशासन की पहल पर गोरखपुर में बाढ़ से बिगड़े हालात देखते हुए 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन फोर्स के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के आदेश पर वाराणसी से देर रात दो टीमें गोरखपुर में पहुंची।
बाढ़ प्रभावित गांवों का अपर जिलाधिकारी ने दौरा किया। चौरीचौरा तहसील के तहत तालाब, नदियां और नाले उफनाने से वहां के कई गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
अपर जिला अधिकारी राजेश कुमार ने अध्यक्षता में प्रभावित गांवों नकहा टोला, सोनबरसा टोला, भक्ता, सिलहटा और मुंडेरा गांव में जाकर एनडीआरएफ की टीम ने स्थिति का जायजा लिया।