जानलेवा बुखार का नहीं थमा कहर, 14 अन्य लोगों की गई जान
आगरा। बीते 15 दिन से यूपी के ब्रज में तेजी से बढ़ रहे जानलेवा बुखार का प्रकोप थम नहीं रहा है। 14 लोगों की मौत गुरुवार को भी हो गई। फीरोजाबाद जिले में नौ लोगों ने दम तोड़ा। संविदा के दो डाक्टरों को फीरोजाबाद के डीएम चंद्रविजय सिंह ने लापरवाही के चलते बर्खास्त कर दिया, एक अन्य चिकित्सक को निलंबन के लिए संस्तुति की जा रही है। मथुरा के कोंह गांव में उपचार न मिलने पर ग्रामीणों ने धरना दिया। सीएमओ ने जानकारी मिलने पर उन्हें समझाया।
डेंगू, स्क्रब टाइफस के बाद फीरोजाबाद में लेप्टोस्पायरोसिस के मरीज मिलने की भी पुष्टि हुई है। कानपुर, बांदा, कन्नौज और आगरा जिले से सीएम योगी की सख्ती के बाद चिकित्सकों को भेजा गया है। फीरोजाबाद में अन्य जिलों के 24 चिकित्सक बुखार की रोकथाम में लगें हैैं। स्वास्थ्य अपर निदेशक डा. एके सिंह के अनुसार हर संभव प्रयास बुखार की रोकथाम के लिए किए जा रहे हैैं।
डीएम चंद्रविजय सिंह ने डेंगू का लार्वा फीरोजाबाद में घरों और कूलरों में रुके हुए पानी में मिलने पर एक महीने तक कूलर पानी के साथ चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारी शहर और गांव-गांव इसका प्रचार करेंगे।
डीएम ने डेंगू पर कोरोना काल की तरह नियंत्रण पाने के लिए इंसीडेंट कमांडर सभी एसडीएम को बना दिया है। क्षेत्र के लिए ये अधिकारी कार्ययोजना तैयार करेंगे। स्वास्थ्य केंद्रवार तरीके से अधिकारियों की जिला स्तरीय तैनाती करेंगे।
दर्जनों लोग कोंह गांव में बुखार से पीड़ित हैं। गुरुवार सुबह सीएमओ डा. रचना गुप्ता कोंह गांव में पहुंचीं। सीएमओ को सरकारी अव्यवस्थाओं से नाराज ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुनाई। सीएमओ के पैरों पर एक बुजुर्ग ने अपना सिर तक रख बच्चों की जिंदगी बचाने की गुजारिश की।