
राकेश बापट का आज है 43वां जन्मदिन, बिग बॉस के घर में हो रहे हैं प्यार के चर्चे
टीवी और बॉलीवुड एक्टर राकेश बापट आज बिग बॉस के घर में अपना 43 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। राकेश का जन्म 1 सितंबर 1978 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ। लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब रहने वाले राकेश बापट के जन्मदिन पर जानिए उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें।
बॉलीवुड में राकेश बापट ने 2001 में आई फिल्म ‘तुम बिन’ से किया था। पहली ही फिल्म में ऑडियंस ने उन्हें बहुत पसंद किया। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग से इम्प्रेस होकर जया बच्चन ने उनकी तारीफ भी की थी। ‘तुम बिन’, ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘तुमसे मिल के’, रॉन्ग नंबर’ और ‘कौन है जो सपनों में आया’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
सिल्वर स्क्रीन पर सक्सेस नहीं हो पाने पर राकेश ने टीवी शो में ट्राई किया और सफल हुए। राकेश ने सीरियल ‘मर्यादा: लेकिन कब तक’ से खूब नाम कमाया। इस शो ने उन्होंने अपना टीवी डेब्यू किया और सेवेन’, ‘कुबूल है’, ‘तू आशिकी’, ‘नच बलिए 6’, ‘बहू हमारी रजनी’ जैस शोज से दर्शकों का दिल जीत लिया।
साल 1999 में हुए ग्रासिम मिस्टर इंडिया में रनर अप रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई विज्ञापन भी किए। 2011 में वह सीरियल की को स्टार रिद्धि डोगरा के साथ शादी के बंधन में बंधें। शादी के 8 साल बाद ही राकेश और रिद्धि के बीच अनबन की खबरें आने लगीं। दोनों ने अपना रिश्ता बचाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी।
साल 2019 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। राकेश बापट और रिद्धी ने संयुक्त बयान जारी कर अलग होने का आधिकारिक ऐलान किया था। फिल्मों के बाद भी उनके करियर को कुछ खास सफलता नहीं मिली। वह इन दिनों बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बने हुए हैं। जहां शमिता शेट्टी और उनके अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं।
यह भी पढ़ें-