India Rise Special
जानिए किसको किया गया उत्तराखंड कांग्रेस का महासचिव नियुक्त
उत्तराखंड : वरिष्ठ नेता मथुरा दत्त जोशी को उत्तराखंड कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार को एक आदेश में जोशी को पद पर नियुक्त किया।
उन्होंने कहा कि जोशी को पार्टी आलाकमान के परामर्श से उनके विशाल संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए महासचिव बनाया गया है। जोशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं। साथ ही पूर्व में राज्य में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता के रूप में काम कर चुके हैं।
इस बीच, प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा की तैयारी के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक समन्वय समिति का गठन किया है। समिति में तीन कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत, भुवन कापड़ी और तिलक राज बेहड़ है।
ये भी पढ़े :- कोरोना की तीसरी लहर पर निर्भर त्योहारी कारोबार, कंज्यूमर गुड्स और गारमेंट की बिक्री में होगी वृद्धि