
RBI ने कार्ड से सुरक्षित पेमेंट के लिए लैपटॉप, डेस्कटॉप को टोकन व्यवस्था दायरे में किया शामिल
नई दिल्ली : पेमेंट सिस्टम की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा टोकन व्यवस्था के दायरे में लैपटॉप, डेस्कटॉप, हाथ घड़ी तथा इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) उत्पादों को शामिल किया गया। टोकन सिस्टम से पेमेंट सिस्टम सुरक्षा और भी मजबूत होगी।
इसके अंतर्गत सही कार्ड की जानकारी जगह अनूठा वैकल्पिक कोड सृजित होता है, जिसे टोकन सिस्टम कहा जाता है। टोकन रिक्वेस्ट करने वाले तथा उसके द्वारा चिन्हित उपकरणों के मेल खाने वाला यह कार्ड टोकन होता है।
RBI के एक बयान में कहा गया कि ‘व्यवस्था की समीक्षा तथा अलग-अलग पक्षों से मिलने वाले सुझाव के चलते टोकन व्यवस्था के दायरे में कंज्यूमर डिवाइस लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्ट घड़ी, बैंड और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) उत्पादों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है।’ इस शुरुआत से उपभोगताओं के लिए कार्ड के द्वारा लेन-देन ज्यादा सुरक्षित हो जायेगा।
2019 में RBI ने कार्ड लेन-देन वाली टोकन व्यवस्था पर दिशानिर्देश जारी किए थे। जिसके अंतर्गत अधिकृत कार्ड नेटवर्क के निवेदन पर टोकन सेवाएं देने की मंजूरी दी गयी थीं। कुछ शर्तों पर यह निर्भर है। पहले कार्डधारक के मोबाइल फोन व टैबलेट पर RBI ने टोकन व्यवस्था की मंजूरी दी थी। इसके अंतर्गत एक वैकल्पिक कोर्ड लेन-देन के लिए जेनरेट होता है।
यह सुविधा नए सर्कुलर से पहले सिर्फ इच्छुक कार्डधारकों के मोबाइल फोन व टैबलेट के लिए मौजूद थी। आरबीआई ने पाया है कि बीते कुछ महीनों के दौरान लेनदेन की मात्रा में टोकनयुक्त कार्ड में तेजी आई है।