
Haryana : किसानों द्वारा लाठीचार्ज के खिलाफ लगाया गया जाम, यातायात हुआ बाधित
Haryana: पुलिस द्वारा करनाल में बसताड़ा टोल पर किसानों पर किए लाठीचार्ज के खिलाफ किसानों ने गोहाना में दो हाईवे सहित चार जगह पर जाम लगा दिया। हाईवे और दूसरी सड़कों पर किसान आकर बैठ गए तथा सड़कों पर कंक्रीट के पिलर बिछा दिए हैं।
हरयाणा (Haryana) में यातायात व्यवस्था जाम लगने से बड़े स्तर पर प्रभावित हो गई। जाम खुलवाने का पुलिस ने प्रयास किया परंतु सड़कों से किसान नहीं हटे।
इस जाम में बस से अजमेर शरीफ जाने वाले श्रद्धालु भी फंस गए। उन्हें जब आगे नहीं जाने दिया तो बस से उतरकर उन्होंने पास के खाली खेत में अपना डेरा जमा लिया तथा चूल्हे रख खाना बनाने लगें। किसानों पर लाठीचार्ज पर गोहाना हलका के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक ने कड़ा एतराज जताया। लगभग पौने आठ बजे किसानों ने जाम खोल दिया।
किसानों को जब क्षेत्र के लाठीचार्ज के बारे में पता लगा तो वह सड़कों पर उतरने लगें। गोहाना में रोहतक-पानीपत हाईवे पर किसानों ने भैंसवान चौक में टैंकर को रोक कर जाम लगा दिया। किसानों ने सोनीपत-जींद हाईवे पर लाठ-जौली तथा गोहाना-जींद सड़क पर बुटाना गांव में भी जाम लगा दिया। किसानों ने कंक्रीट के पिलर डालकर गोहाना-महम रोड पर गांव कथूरा में जाम लगा दिया।
रोडवेज विभाग ने चारों रूटों पर जाम लगने से बसों का परिचालन ठप कर दिया। अलग-अलग थानों से पुलिस जाम लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर किसानों से बात की। जाम खोलने से किसानों ने इंकार कर दिया। दूसरे रूटों से पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट किया। जीरो प्वाइंट पर लगें जमा के बाद रूट बदला गया।
केएमपी और केजीपी के जीरो प्वाइंट पर किसानों ने कुंडली में जाम लगाने के बाद केएपमी पर वाहनों के दबाव को पुलिस प्रशासन ने कम करने के लिए वाहनों को खरखौदा के पिपली टोल प्लाजा से नीचे उतारा तथा अन्य रास्तों के द्वारा रूट बदलवाते हुए उन्हें गंतव्य तक भेजा