AIMIM प्रमुख ओवैसी ने साधा सपा पर निशाना,बोले- अखिलेश को केवल ‘वाई’ याद आते
हमेशा से ही अपने कड़वे बयानों के लिए कई बार मीडिया की खबरों में आ चुके ऑल इंडिया मजलिस -ए – ईतहैदुल के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर से अपने बयान के कारण सुर्खियों में आ गए हैं ।
दरअसल वह अभी कुछ समय पहले एक मीडिया चैनल में जाकर बात कर रहे थे तब उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधान सभा चुनाव में भाजपा साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए तालिबान-तालिबान करेगी। वहीं जब सपा सत्ता में आती है तो वह ‘एम.’ को भूल जाती है, उन्हें सिर्फ ‘वाई’ याद रहता है।
ओवैसी यहीं पर नहीं रुके और इसके साथ ही बीजेपी पर और भी वार करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि अब इस बार भाजपा की सरकार यूपी में ना बने और योगी मुख्यमंत्री के पद से हटे ।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव मुद्दों का चुनाव है । साथ ही उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की जनता को यह तय करना पड़ेगा कि क्या आप मुसलमानों के खिलाफ झूठा प्रचार बर्दाश्त करेंगे या फिर गंगा में बहती लाशों, आक्सीजन, दवाओं के न मिलने से कोरोना की दूसरी लहर में हुई मौतों पर ध्यान देंगे ।
ये भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश में 99 प्रतिशत आबादी को लगी वैक्सीन की पहली खुराक