हरियाणा : डेरा सच्चा सौदा की सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी, सीआरपीएफ भी तैनात, जानिए पूरा मामला
सिरसा : पुलिस ने रंजीत सिंह हत्याकांड में निर्णय आने से पहले डेरा सच्चा सौदा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। डेरा सच्चा सौदा की और जाने वाले शाह सतनाम सिंह चौक और गांव नेजिया खेड़ा के पास पुलिस ने नाका बंदी की हुई है। पुलिस कर्मचारी पुलिस नाके पर आने जाने वाले वाहनों की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
साथ ही वाहनों के दस्तावेजों की जांच पुलिस कर रही है। वाहनों के पूरे दस्तावेज न होने पर पुलिस उनका चालान भी कर रही है। वहां पर पुलिस के साथ सीआरपीएफ जवानों को भी तैनात किया गया है। पुलिस ने कई स्थानों पर क्रेन और जेसीबी खड़ी कर रखी है। जिससे जरूरत पड़ने पर रोड को सील किया जा सके।
हाई कोर्ट ने रंजीत सिंह हत्याकांड में निर्णय आने से पहले शुक्रवार को कोर्ट में परिवर्तन की मांग वाली दायर याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट में फैसले के चलते सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। दो दिन पहले जिला प्रशासन डेरा की प्रबंधन समिति से बातचीत कर चुका है। जिला प्रशासन को डेरा कमेटी ने भी भीड़ न होने देने का आश्वासन दिया।
शनिवार को डेरा सच्चा सौदा में डेरा अनुयायी की काम भीड़ देखने को मिली। बहुत ही कम संख्या में नेजियां खेड़ा के पास नया डेरा के मुख्य गेट पर डेरा अनुयायी है। जिन डेरा अनुयायी की यहां पर ड्यूटी लगी हुई है। उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया हैं। डेरा सच्चा सौदा में बने शाह सतनाम सिंह मल्टीसुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों की अधिक भीड़ रही। लोग अस्पताल से आते जाते हुए दिखे। डेरा अनुयायी की भीड़ पुराना डेरा सच्चा सौदा में भी नहीं देखने को मिली