पर्यावरण को लेकर योगी सरकार सजग, वायु प्रदूषण को काबू में लाने की बना रही योजना
सरकार ने यूपी में प्रदूषण को काबू में लाने के लिए नई योजनाएं तैयार करी है। बता दे कि प्रदेश में 7 शहरों में नगर निगम वायु प्रदूषण को जड़ से खत्म करने के लिए काम करने जा रहा है।
लखनऊ : यूपी कई चीजों के लिए पूरे देश में काफी ज्यादा मशहूर है। उनमें से एक है प्रदूषण। यूपी में हमेशा से पूरे देश के मुकाबले ज्यादा ही प्रदूषण रहा है। पर अब सरकार इसके लिए काफी ज्यादा सजग हो गई है और इसके लिए कदम उठा रही है।
दरअसल अब सरकार ने यूपी में प्रदूषण को काबू में लाने के लिए नई योजनाएं तैयार करी है। बता दे कि प्रदेश में 7 शहरों में नगर निगम वायु प्रदूषण को जड़ से खत्म करने के लिए काम करने जा रहा है। नगर विकास विभाग ने इन शहरों में नगर निगम के नगर आयुक्त नोडल अधिकारी बनाया है।
बता दें कि शहरों में वायु प्रदूषण की समस्या काफी बड़ी है। खासतौर पर लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी और आगरा में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए 15 वित्त आयोग से अलग से भी पैसा दिया गया है। शहरों की सबसे बड़ी समस्या कूड़ा प्रबंधन को माना जा रहा है। नोडल अधिकारी जरूरत के आधार पर कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था कराएंगे। सरकार द्वारा इसके लिए कुछ अलग से रूलस भी बनाए गए हैं।
1- प्रदूषण रोकने के लिए खुले स्थान पर कूड़ा फेंकने से रोकना होगा।
2- कूड़ा खुले में जलाए जाने पर भी पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाना होगा।
3- कूड़ा ले जाने के लिए गाड़ियों को ठक्कर ले जाना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें: जेएनयू में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि बढ़ी, जाने कैसे कर सकते हैं आवेदन