राष्ट्रपति ने लोगों का किया संबोधन, कहा बेटियां देश को गर्व करने का देती हैं मौका
राष्ट्रपति बाबा साहब डॉक्टर .भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बेटियों को जब भी मौका मिलता है वह गर्व करने का मौका देती हैं।
लखनऊ : जब से टोक्यो ओलंपिक में देश की बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है तब से ही हर किसी का देश की बेटियों पर भरोसा और बढ़ गया है ,कि वह किसी से भी कम नहीं। अब यह बात खुद माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने भी मानी है।
दरअसल रामनाथ जी गुरुवार को बाबा साहब डॉक्टर .भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवे दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बेटियों को जब भी मौका मिलता है वह गर्व करने का मौका देती हैं। यह हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान भी दिखा और यहां विश्वविद्यालय में भी बेटियों को गोल्ड मेडल बेटों से ज्यादा मिले हैं।
बता दे रामनाथ कोविंद जी वहां पर प्रथम महिला सविता कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ तथा विवि के कुलाधिपति डॉ प्रकाश सी बरतुनिया तथा कुलपति डॉ संजय सिंह के साथ मौजूद थे। इस समय राष्ट्रपति अपने 3 दिन के दौरे पर निकले हैं लखनऊ से अयोध्या के लिए।
यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने दिया इस्तीफा, संबित पात्रा ने कसा तंज