
तारक मेहता… के बापू जी बनने के लिए अमित 280 बार हुए गंजे, उस्तरे ने दी ये बीमारी
सोनी सब चैनल पर कई कॉमेडी शो लोगों का एंटरटेनमेंट करते हैं। लेकिन एक शो है जो सालों से लोगों का फेवरेट बना हुआ है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। इस शो के कैरेक्टर भी काफी बेहतरीन हैं,जिनकी छाप लोगों पर बनी हुई है। शो का हर किरदार अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है।
यह शो साप्ताहिक कॉलम ‘दुनिया ने ऊंधा चश्मा’ पर आधारित है। आज हम बात करेंगें जेठालाल के पिता चम्पकलाल यानी की बाबू जी का रोल प्ले करने वाले अमित भट्ट की। अमित भट्ट रियल लाइफ में रील लाइफ से अलग हैं। रील लाइफ में वह बूढ़े का रोल प्ले करते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद यंग है।
बता दें कि अमित असल जिंदगी में काफी दिलखुश किस्म के शख्स हैं। उन्हें घूमने का बहुत शौक है। उन्हें जब भी वक्त मिलता है वे अपनी पत्नी के साथ घूमने निकल पड़ते हैं। अपने किरदार में जान डालने के लिए उन्हें काफी कुछ करना पड़ता है। जवानी में बूढ़े का रोल करना काफी मुश्किल काम हैं और उसके लिए उन्हें काफी कुछ करना पड़ता है।
बता दें कि इस रोल के लिए अमित भट्ट ने 280 बार से भी ज्यादा बार अपना सिर मुंडवाया। उस्तरे की वजह से उनके सिर में इन्फेक्शन हो गया था। डॉक्टरों ने उन्हें दोबारा ऐसा करने से मना किया। इस परेशानी से निपटने के लिए अमित ने विग का सहारा नहीं लेकर गांधी टोपी का इस्तेमाल किया, जिससे उनका आधा सिर ढक गया।
यह भी पढ़ें-