![यूपी की जनता को रेलवे का तोहफा](/wp-content/uploads/2021/08/यूपी-की-जनता-को-रेलवे-का-तोहफा.jpg)
यूपी की जनता को रेलवे का तोहफा, तीन नई ट्रेनों का आईआरसीटीसी करेगा संचालन
रेलवे ने तीन और निजी ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इन तीनों ही ट्रेनों का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा सकता है। इसके लिए टेंडर जारी भी किया जा चुका है।
लखनऊ : विधानसभा चुनाव के आगमन के चलते मानों यूपी की जनता की तो लाटरी ही लग गई है। आए दिन सरकार द्वारा नई नई तोहफे। जिसको लेकर अब सरकार चल रहे कामों ने तेजी पकड़ने की बात कर चुकी है जिनमें फिल्म सिटी, राम मंदिर और साथ ही नए सुविधाएं भी दे रही है। जिसके चलते अब रेलवे द्वारा एक बार फिर निजी ट्रेनों के संचालन में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसमें सरकार द्वारा उत्तर मध्य रेलवे जोन में तेजस और काशी महाकाल एक्सप्रेस के संचालन के बाद रेलवे ने जनता को एक और तोहफा दिया है।
रेलवे ने तीन और निजी ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इन तीनों ही ट्रेनों का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा सकता है। इसके लिए टेंडर जारी भी किया जा चुका है। वैसे आपको बता दें कि इससे पहले भी रेलवे में कदम उठा चुका है। पिछले वर्ष ही रेलवे द्वारा प्राइवेट सेक्टर की मदद से चलाई जाने वाले ट्रेनों के लिए टाइमलाइन तय करने के साथ 12 कलस्टर बनाए गए थे। इसमें प्रयागराज कलस्टर को भी शामिल किया गया था। जिसके बाद यहां से 13 निजी ट्रेनों का संचालन किया जाना था।
जिस पर अब यूपी रेलवे ने वाराणसी-नई दिल्ली के लिए निजी ट्रेनों के लिए टेंडर जारी किया गया है। इस टेंडर में आईआरसीटीसी ने भी सहभागिता ली है। साथ ही इसमें बताया जा रहा है कि तेजस और काशी महाकाल के बाद आईआरसीटीसी को परिचालन की अनुमति मिल सकती है। कोरोना से पहले भी रेलवे आईआरसीटीसी ने वाराणासी के लिए बहुत सी नई ट्रेने शुरू की थी लेकिन महामारी के कारण यह ट्रेन अभी बंद चल रही है।
चर्चा तो ये भी है कि काशी महाकाल का संचालन इस बार के शारदीय नवरात्र के दौरान बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जा सकता है। इन ट्रेनों के संचालन पर आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि अभी वाराणसी-प्रयागराज-नई दिल्ली रूट के लिए निजी ट्रेनें चलाई जानी है। रेलवे की ओर से इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड : भगवानपुर मेडिकल कॉलेज मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा