![](/wp-content/uploads/2021/08/d6763804a7303309d80f6d53e5f69975_original-720x470.jpg)
J&K: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद में खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट
J&K: जम्मू कश्मीर में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब अफगानिस्तान से ड्रग्स की तस्करी बढ़ने का अलर्ट खुफिया एजेंसियों ने जारी किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन रिपोर्ट्स के बीच एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने सीमा से लेकर शहर तक निगरानी और चौकसी बढ़ा दी है। अफगानिस्तान पर तालिबान ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है और अब तालिबान अफगानिस्तान में अपनी सत्ता को सुदृढ़ करने में लगा है।
अफगानिस्तान में ऐसे में (J&K) सरकार बनाने और उसे संचालित करने के लिए तालिबान को इस वक्त पैसे की जरूरत है। जबकि दुनियाभर की नज़रे इस समय तालिबान पर है और तालिबान पर दुनियाभर के प्रतिबंध लगे हैं, ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि पैसे की कमी को पूरा करने के लिए तालिबान नशे की तस्करी को बढ़ावा देगा।
अगर आंकड़ों की मानें तो इससे पहले जब 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा था, तब अफगानिस्तान में अफीम की पैदावार अपने चरम पर थी और अब माना यही जा रहा है कि पैसे की कमी को पूरा करने के लिए तालिबान एक बार फिर नशे की पैदावार को बढ़ावा देगा। और इस नशे की पैदावार को पाकिस्तान से होते हुए भारत भेजने की कोशिश करेगा।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अफगानिस्तान से आ रही हैं खबरों के बाद सीमा से अफगानिस्तान की संभावित नशे की तस्करी पर नजर रखने के लिए एक एक्शन प्लान बनाया है।
MP: इंदौर में बोले CM -कोरोना के बदलते रूप से सावधान रहने की जरूरत