
Rajasthan: बाड़मेर और जालोर में भूंकप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
Rajasthan: बृहस्पतिवार को सुबह राजस्थान के जालोर और बाड़मेर जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 आंकी गई। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह है कि इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
राजस्थान (Rajasthan) नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.0 थी। जोधपुर से 106 किमी दक्षिण पश्चिम में बालोतरा के आसपास 10 किमी भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे था। भूंकप के झटके करीब 5-7 सेकेंड तक महसूस किए गए। बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके आने के बाद ग्रामीण इलाकों में लोग आपस में चर्चा करते नजर आए।
वहीं भूंकप के झटके जालोर के सांचौर में भी महसूस किए गए। आपको बता दें कि बीकानेर में पिछले माह लगातार 2 दिन तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जब भी कहीं भूकंप आए तो आपको घबराना नहीं चाहिए और सबसे पहले खुद को सुरक्षित स्थान पर ले जाना चाहिए। अगर किसी बिल्डिंग में हैं तो तुरंत बिल्डिंग से बाहर निकले और खुले स्थान पर आएं। इतना ही नहीं कि अगर आप बिल्डिंग से बाहर नहीं आ सकते हैं तो किसी चौकी, मेज या बेड के नीचे छिप जाए जिससे कि किसी अंदर के खतरे को टाला जा सके।
एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर पर दिया बयान, कहा-प्रभावी होने की आशंका कम