मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बांटेंगे फ्री LPG कनेक्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग से पीएम उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत लाभार्थियों को नि:शुल्क LPG कनेक्शन वितरित करेंगे।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी कर्मभूमि गोरखपुर के एक दिन के प्रवास के बाद मंगलवार रात राजधानी लखनऊ लौट आए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ में कई कार्यक्रमों के साथ ही उज्जवला योजना की लाभार्थियों को नि:शुल्क LPG सिलिंडर का कनेक्शन भी बाटेंगे। उज्ज्वला 2.0 योजना में उन प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान भी किया गया है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग से पीएम उज्ज्वला योजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत लाभार्थियों को नि:शुल्क LPG कनेक्शन वितरित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर सूबे के विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। राजधनी लखनऊ में यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न होगा।
पीएम उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण के तहत देश के 8 करोड़ से अधिक परिवारों को फ्री रसोई गैस प्रदान की जा चुकी है। राज्य में योजना से 1.47 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए हैं। यह संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है। उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध कराने के साथ ही चूल्हा भी फ्री दिया जाएगा।
पीएम उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को राज्य में उज्ज्वला 2.0 का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं से बातचीत भी करेंगे।
उज्ज्वला 2.0 योजना में उन प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इस लाभ से वंचित रह गए थे। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा रायबरेली में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कनेक्शन देंगे। कलेक्ट्रेट के बचत भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने पकड़े नकल के ‘मास्टर प्लानर्स’, 40 हजार में कराते थे नकल