कुत्ते की एडवांस बुकिंग के नाम पर ठगे थे लाखों रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून : देहरादून की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर क्राइम के एक आरोपी को देहरादून में 66,39,600 रुपये की कथित धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून के मोथरोवाला की एक स्थानीय महिला ने गोल्डन रिट्रीवर डॉग बेचने के नाम पर 66,39,600 रुपये की ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
महिला ने कैमरून के रहने वाले आरोपी से अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए कुत्ता खरीदने के लिए वेबसाइट के जरिए संपर्क किया था । आरोपी ने कुत्ते की एडवांस बुकिंग और कुछ अन्य खर्चों के नाम पर महिला से कथित तौर पर 66,39,600 रुपये ठगे।
पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम पिछले 15 दिनों से बेंगलुरु में विभिन्न संभावित स्थानों पर आरोपियों की तलाश कर रही थी। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ बेंगलुरु के विभिन्न एटीएम से पैसे निकाल रहा था।
पुलिस ने आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए विभिन्न एटीएम बूथों के सीसीटीवी फुटेज से अन्य सबूत एकत्र किए। बाद में उसे बैंगलोर में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है।
पुलिस ने कुल 13 लाख रुपये के दो बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया है। इनका इस्तेमाल आरोपी लेनदेन के लिए कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने साथियों की मदद से पहले से मौजूद अन्य वेबसाइटों की तरह ही फर्जी वेबसाइट बनाता था। बाद में एडवांस पेमेंट के नाम पर पैसे मांगता था।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार ने साइबर धोखाधड़ी में आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम के लिए 20,000 रुपये के इनाम की भी घोषणा की।
ये भी पढ़े :- यात्रा : अगर आप को भी प्रकृति से है प्यार तो एक बार इन जगहों पर जरूर जायें !