![](/wp-content/uploads/2021/08/06_08_2021-ashok_gehlot_rj_21901030-650x470.jpg)
Rajasthan: कोरोना की तीसरी लहर से पहले बनेगी हर अस्पताल की प्रोफाइल
Rajasthan: अप्रैल-मई में कोरोना की दूसरी लहर में ध्वस्त होते हेल्थ सिस्टम की वजह से कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई थीं। मगर सरकार अब कोई ढिलाई नहीं देना चाहती हैं तीसरी लहर के मद्देनजर पहली बार मरुधरा के हर अस्पताल की प्रोफाइल बनाई जा रही है। अस्पतालों को छोटी से छोटी जानकारियां इस प्रोफाइल में साझा करनी होगी। एक ओर जहां मेडिकल कॉलेज से लेकर पीएचसी स्तर पर बेड, दवाइयों, ऑक्सीजन और स्टाफ की जानकारी तो देनी ही होगी, वहीं इलेक्ट्रीशियन, सफाई ठेकेदार, फायर इंचार्च और यहां तक की प्लंबर की जानकारियां भी इस प्रोफाइल में देनी होगी।
प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को स्वास्थ्य सचिव ने प्रोफाइल बनाने के बाद उसे मुख्यालय 25 अगस्त तक भेजने के आदेश दिए हैं। सरकारी के साथ प्राइवेट अस्पतालों की बड़ी से लेकर छोटी से छोटी जानकारी इस प्रोफाइल में शामिल करनी होगी। दरअसल, MHA की ओर से गठित कमेटी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनजमेंट ने कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर में आने की आशंका जताई है।
राज्य सरकार ने ऐसे में पहले चिकित्सा संस्थानों पर सुविधाओं को विकसीत किया और अब हर अस्पताल की प्रोफाइल बनाई जा रही है, जिससे कहीं पर भी तीसरी लहर के दौरान मिस मैनजमेंट न हो पाए।
हर मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल, अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी, उप जिला अस्पताल प्रोफाइल में कुल बेड, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन बेड की जानकारी के साथ ही नीकू, पीकू और एसएनसीयू बेड की पूरी जानकारी देनी होगी। पीएसए प्लांट्स, यूनिट के मोबाइल नंबर, LMO, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन पाइपलाइन बेड, सिलेंडर, ऑक्सीजन फिलिंग सुविधा, ऑक्सीजन टैंकर फैसिलिटी, निजी और सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों की जानकारी, क्रिटिकल एम्बुलेंस, प्राइवेट एम्बुलेंस, बेस एम्बुलेंस, वेंटीलेटर, पीडियाट्रीक वेंटीलेटर, 104-108 एम्बुलेंस, रेडिएंट वार्मर की सूचना शामिल करनी होगी। इसके अलावा रेमेडिसिविर, टोसिजुमाब समेत अन्य उपलब्ध इंजेक्शनों, डायग्नोस्टिक टेस्ट और सभी दवाइयों के बारे में भी बताना होगा।
Chhattisgarh: कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त, 24 घंटे में आएं 48 नए मरीज