![छात्र-छात्राओं से रौनक हुए छठी से 8 वीं तक के स्कूल](/wp-content/uploads/2021/08/छात्र-छात्राओं-से-रौनक-हुए-छठी-से-8-वीं-तक-के-स्कूल-720x470.jpg)
छात्र-छात्राओं से रौनक हुए छठी से 8 वीं तक के स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन
कोरोना को देखते हुए निर्देश दिए गए हैं कि जिन स्कूलों में बच्चे अधिक हैं, वहां दो पालियों में सुबह 8 से 11 व 11:30 से 2:30 बजे तक कक्षाएं चलाई जाएं। अधिक का पैमाना क्या है, यह स्पष्ट नहीं है।
लखनऊ : यूपी में उच्च और माध्यमिक शिक्षा संस्थानों के बाद मंगलवार से 6 से 8 तक के सभी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई। शैक्षिक सत्र में पहली बार कक्षाओं में पढ़ने वालों की संख्या कम जरूर रही लेकिन, लंबे समय बाद स्कूल में रौनक नजर आई। छात्र-छात्राओं से लेकर अध्यापक व कर्मचारी तक कोरोना से बचने के लिए मास्क पहने थे और सोशल डिस्टनसिंग दूरी का भी पालन किया गया। स्कूलों में कक्षाएं दो पालियों में शुरू की गई हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पिछले दिनों शासन ने प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई शुरू कराने का निर्देश जारी कर दिए थे। कोरोना को देखते हुए निर्देश दिए गए हैं कि जिन स्कूलों में बच्चे अधिक हैं, वहां दो पालियों में सुबह 8 से 11 व 11:30 से 2:30 बजे तक कक्षाएं चलाई जाएं। अधिक का पैमाना क्या है, यह स्पष्ट नहीं है। इसे उपलब्ध भवन व संसाधन के आधार पर देखा जाएगा। क्लास में छात्रों को 6 फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से पहले अभिभावकों की सहमति लेना जरूरी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड संक्रमण घटने पर प्राथमिक स्कूलों को खोलने पर विचार करने का आदेश बीती 16 अगस्त को दिया था। बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव आरवी सिंह ने बेसिक शिक्षा परिषद, मान्यता प्राप्त व अन्य बोर्डों के स्कूलों में भौतिक रूप से पढ़ाई कराने का निर्देश दिया है। निर्देश है कि कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए कार्यवाही करने का आदेश दिया था ।
यह भी पढ़ें: आईआईटी कानपुर प्रोफेसर का दावा, अक्टूबर तक मुक्त हो जाएंगे महामारी से ये राज्य