![accident](/wp-content/uploads/2021/08/ii_1629658449-674x470.jpeg)
उत्तराखंड : तल्ला सल्ट में स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोग घायल
उत्तराखंड : चिमटा हरणा मोटर मार्ग पर पैथोड़िया तल्ला सल्ट के पास एक दुर्घटना की खबर मिल रही है। यहां एक स्विफ्ट डिजायर कार रक्षाबंधन के दिन शाम को दुर्घटना का शिकार हो गयी।
हादसे में चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया है।
ये स्विफ्ट डिजायर कार रामनगर से हरणा जा रही थी। कार चिमटा-हरणा मोटर मार्ग पर पैथोड़िया के पास सायं तीन बजे बेकाबू होकर पच्चीस मीटर गहरी खाई में जा गिरी ।
इस दुर्घटना में कार में सवार बलवंत सिंह (32) (तल्ला सल्ट), चालक सुमित पांडे (38), दीपू आर्या (30) ,और राजू आर्य (27) निवासी रामनगर के घायल होने की सूचना मिली है।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण और राजस्व उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया। जिसके उपरांत सभी को भौनखाल स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
इस कारण डाक्टरों ने चारों को रामनगर रेफर कर दिया। माना जा रहा है कि ये हादसा सड़क में जगह जगह गड्ढे और पत्थरों के होने के कारण से हुआ।
ये भी पढ़े :- देहरादून में आज मेगा टीकाकरण अभियान , इतने लोगों को टीका लगाने की योजना !