Jammu-Kashmir: सीमा पर तैनात जवानों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों ने किया रक्षा का वादा
Jammu-Kashmir: आज देश में भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। इस पर्व जम्मू-कश्मीर में की अनूठी धूम देखने को मिल रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही सीमा पर रक्षाबंधन के पर्व पर उल्लास दिख रहा है। कश्मीर घाटी में हजारों की संख्या में लोगों ने शंकराचार्य मंदिर में दर्शन किए।J अभी भी मंदिर के बाहर शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। बिजबेहाड़ा और बांदीपोरा में भी शिवभक्त मंदिर में पूजन कर रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं। प्रदेश की बेटियों ने देश की सुरक्षा करने वाले जवानों की कलाई पर राखी बांधी।
राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। भद्रवाह में भी उल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। बहनों ने देश की रक्षा करने वाले जांबाजों को राखी बांधकर उनके लंबे और समृद्ध जीवन की कामना की। इसके बदले में भाइयों ने भी बहनों की रक्षा करने का वादा किया।
न धूप की परवाह न उमस से परेशानी.. कुछ ऐसा ही नजारा मंदिरों के शहर में देखा गया। पूरा शहर पतंगबाजी में डूबा हुआ है। छतों पर डीजे की धुनों पर युवा जमकर थिरक रहे हैं।
अशरफ गनी को बड़ा झटका, तालिबान में शामिल हुआ भाई हशमत गनी, हो रही किरकिरी