Rajasthan: रक्षाबंधन पर Roadways में महिलाओं को फ्री यात्रा, बस स्टैंड्स पर उमड़ी भीड़
Rajasthan: पूरे देश में आज भाई-बहन के अटूट प्रेम के महापर्व रक्षाबंधन की धूम है। वहीं, राजस्थान रोडवेज में इस मौके पर महिलाओं को फ्री यात्रा की सौगात राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से दी गई है।
राजस्थान (Rajasthan) में आज सिंधी कैंप बस स्टैंड सहित अन्य बस स्टैंडों पर रक्षाबंधन के मौके पर भीड़ लगी हुई है। भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सफर में बहनें निकल रही हैं। महिलाएं परिवार के साथ अपनी भाई के घर जा रही हैं। जयपुर में रहने वाले परिवार भी गांव जा रहे हैं। राजस्थान रोडवेज बसें सुबह से ही खचाखच भरी चल रही हैं।
रक्षाबंधन के त्योहार पर राजस्थान सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा की सौगात दी है, वहीं, राजस्थान और यूपी राज्य में बसों के संचालन की अनुमति मिलने पर यात्रियों ने खुशी जताई है। राजस्थान राज्य की सीमाओं में बालिकाओं और महिलाओं को रक्षाबंधन पर रोडवेज की सभी बसों में एसी को छोड़कर निशुल्क यात्रा के आदेश जारी किए गए है, रोडवेज सीएमडी संदीप वर्मा ने प्रदेश के सभी आगार मुख्य प्रबंधकों को आदेश जारी किए हैं। रक्षाबंधन के पर्व पर जयपुर सिंधी कैम्प बस स्टैंड प्रबंधक हेमंत जांगिड ने जानकारी दी कि रोडवेज CMD संदीप वर्मा के आदेशानुसार आज रात 12 बजे से कल रात 12 बजे तक महिला और बालिकाओं को निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी, इसके लिए रोडवेज की सभी बसों का संचालन किया जाएगा, यात्रा के दौरान महिलाओं व बालिकाओं को जीरो बैलेंस का टिकट दिया जाएगा, वहीं रोडवेज सिंधी कैम्प प्रशासन की ओर से यात्रा के दौरान बस यात्री क्षमता और कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए सभी को मास्क के साथ यात्रियों को बैठाया जाएगा।
अशरफ गनी को बड़ा झटका, तालिबान में शामिल हुआ भाई हशमत गनी, हो रही किरकिरी