बसपा महासचिव सतीश मिश्रा बोले- सरकार बनी तो करवाएंगे बिकरु कांड की जांच
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि सत्ता में आते ही बीजेपी ने ब्राह्मणों का भेड़ बकरियों की तरह उत्पीड़न किया है। यूपी में चुन-चुनकर ब्राह्मणों की हत्या की गई है।
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि सत्ता में आते ही बीजेपी ने ब्राह्मणों का भेड़ बकरियों की तरह उत्पीड़न किया है। यूपी में चुन-चुनकर ब्राह्मणों की हत्या की गई है।
प्रदेश में BSP की सरकार बनी तो बिकरू कांड की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मोहल्ला महावीरगंज स्थित वाटिका में हुई संगोष्ठी बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए 23 जुलाई को रामनगरी अयोध्या में श्रीराम के दर्शन कर इसकी शुरुआत की है।
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बीजेपी का असली चेहरा दिखाने के बाद ही विश्राम करेंगे। बीजेपी ने राम के नाम पर धन और वोट जुटाया, लेकिन न तो राम का मंदिर बनवाया और न ही जनता को कुछ दिया। राम के नाम पर जुटाए गए करोड़ों रुपये की घोटाला भी किया है।
सतीश चंद्र मिश्र ने रायबरेली के एक परिवार और महोबा के क्रशर व्यापारी की हत्या के साथ हाथरस कांड और बिकरू कांड पर बीजेपी को निशाने पर लिया। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि जिनसे बीजेपी यह काम करा रही है, उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। कृषि कानूनों से किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: हेल्थ : सेहत के लिए तुलसी है बहुत फायदेमंद, यहां जानें तुलसी के फायदे !