Uttar Pradesh

यूपी : लखनऊ में रियल लाइफ हीरो सोनम वांगचुक को दी जाएगी मानद उपाधि, इन्हीं पर फिल्माई गई ‘थ्री इडिएट’

लखनऊ : इंजीनियर और सोलर इनोवेटर सोनम वांगचुक जिन्होंने सौर ऊर्जा के विकास के साथ लद्दाख में सेना के जवानों के लिए सूरज से गर्म होने वाला हीटेड मिलिट्री टेंट बना चर्चाओं में आए थे। उन्हें लखनऊ में मानद उपाधि से नवाजा जाएगा। 26 अगस्त को होने वाले बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच उन्हें मानद उपाधि से सम्मानित करेंगे।

वर्ष 2009 में आई फिल्म थ्री इडियट में रियल लाइफ हीरो सोनम वांगचुक का किरदार आमिर खान ने लीड रोल में निभाकर पर्दे पर उनकी असली जिंदगी की स्थति को दिखाने का सफल प्रयास किया था। आमिर खान ने फिल्म में रैंचों के नाम से अपने डायलॉग के द्वारा सोनम की जिंदगी के पन्नों को पलटने का बखूबी काम किया।

दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से लद्दाख एक है। मिट्टी से बनी झोपड़ियाें को वहां बनाकर सोनम ने न सिर्फ एक नया आविष्कार किया बल्कि पूरी तरह से पर्यावरण के लिए अनुकूल ऐसी 10,000 झोपड़ियों को सेना के लिए बनाया था। इन मिट्टी से बनी झोपड़ियों को उठाकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। आर्मी की आवश्यकताओं के अनुसार इन्हें कहीं भी इकट्ठा किया जा सकता है। इन विशेष झोपड़ियों को गर्म रखने में एक भी पैसा नहीं खर्च होता है।

कुलपति प्रो.संजय सिंह ने कहा कि 26 अगस्त को शाम चार बजे से विश्व विद्यालय में होने वाले समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नवें दीक्षांत समारोह में सोनम वांगचुक जो एक इनोवेटर और इंजीनियर है उन्हें मानद उपाधि से नवाजा जाएगा। लद्दाख के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सोनम वांगचुक ने सरकार, ग्रामीण समुदायों तथा नागरिक समाज की मदद से “आपरेशन न्यू होप” को 1994 में की शुरुआत की थी।

स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट के लिए भी लद्दाख में उनका नाम है। शिक्षा के सिवा उनके सोलर हीटिड मिलिट्री टेंट के इन्वेंशन जिसे सेना के लिए क्रांतिकारी कदम कहा जाता है सोनम उसके लिए भी बहुत प्रसिद्ध हैं। विवि को इस समारोह में उपस्थित होने के लिए सोनम वांगचुक ने लिखित सहमति भी दे दी है।

दीक्षांत समारोह में 92 छात्राओं के साथ 131 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। 15 स्नातक, परास्नातक 42, एमफिल के नौ विद्यार्थियों तथा एक स्वर्ण पदक पांच साल का इंटीग्रेटेड बीएससी-एमएससी और एक मेडल डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रदान किया जाएगा। आरडी सोनकर के नाम से एक मेडल जाएगा। 1420 विद्यार्थियों को समारोह में उपाधि प्रदान की जाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: