
रक्षाबंधन के बाद होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, जितिन प्रसाद सहित कुछ नए चेहरे होंगे शामिल
राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ हुई बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सामाजिक समीकरण साधने के साथ-साथ कुछ नए चेहरों को योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल करने पर सहमति बनी है। विधान परिषद में चार सदस्यों का मनोनयन भी किया जाना है।
लखनऊ : योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार रक्षाबंधन के बाद होगा, उसी के साथ ही MLC के चार सदस्यों का मनोनयन भी होगा। गुरुवार रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई उच्च स्तरीय बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और मनोनयन पर मुहर लगी। योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में पूर्व नौकरशाह एवं अरविंद कुमार शर्मा, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद और निषाद पार्टी के संजय निषाद सहित अन्य नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है।
विधानमंडल का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी पश्चिमी उत्तरप्रदेश के जिलों का दौरा कर दिल्ली पहुंच गए। अमित शाह के निवास पर रात 8 बजे शुरू हुई बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और MLC के मनोनयन पर मंथन हुआ।
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ हुई बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सामाजिक समीकरण साधने के साथ-साथ कुछ नए चेहरों को योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल करने पर सहमति बनी है। विधान परिषद में चार सदस्यों का मनोनयन भी किया जाना है। इनमें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद, जितिन प्रसाद, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी सहित अन्य दावेदार कतार में है।
जानकारी के अनुसार संजय निषाद के साथ OBC आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है। OBC आरक्षण को लेकर प्रदेशों को मिले अधिकार तहत उत्तरप्रदेश की कुछ सामान्य जातियों को OBC में आरक्षण दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: MP में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, सीएम बोले- तालिबानी मानसिकता मंजूर नहीं