Uttar Pradesh

चांद की रोशनी में पर्यटक फिर करेंगे ‘ताज’ का दीदार, जानें कब से…

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारी के अनुसार पर्यटक रात में केवल डेढ़ घंटे ही ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। ये फैसला प्रदेश में चल रहे नाइट कर्फ्यू को देखते हुए लिया गया है।

आगरा : चांद की रोशनी में ताजमहल को देखने का पर्यटकों का इंतजार अब खत्म हो गया। आज से ताजनगरी में पर्यटक एक बार फिर चांदनी रात में ताज का दीदार कर पाएंगे। कोविड संक्रमण के चलते से 17 मार्च 2020 से बंद चल रहा ताज का नाइट व्यू फिर से शुरू करने के लिए अनुमति मिल चुकी है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारी के अनुसार पर्यटक रात में केवल डेढ़ घंटे ही ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। ये फैसला प्रदेश में चल रहे नाइट कर्फ्यू को देखते हुए लिया गया है। उत्तरप्रदेश के सभी शहरों में 10:00 बजे से नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाता है। ऐसे में पर्यटक ताज में रात 8:30 बजे से 10:00 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार शनिवार को तीन स्लॉट के लिए 133 पर्यटकों ने टिकट भी बुक कराई हैं।

बता दें कि ताजमहल के नाइट व्यू के लिए 3 स्लॉट बनाए गए हैं। ताज के नाइट व्यू के लिए टिकट व्यवस्था पहले की तरह ऑनलाइन रहेगी। पर्यटक एक दिन पहले टिकट बुकिंग कर सकते हैं। ताज को रात में देखने के लिए ASI ऑफिस के काउंटर से एक दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं। ASI ऑफिस आगरा में 22 माल रोड पर मौजूद है।

इसके अलावा आप ताज देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.asi.payumoney.com और www.asiagracircle.in पर टिकट खरीद सकते हैं। भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों को e-ticket बुकिंग की सुविधा मिलती है।

इस महीने की  21, 23, और 24 अगस्त को पर्यटक ताज को चांद की रोशनी में देख सकेंगे।  संडे लॉकडाउन के चलते 22 अगस्त को ताजमहल बंद किया गया था। लेकिन क्योंकि अब योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार वीकेंड कर्फ्यू भी खत्म कर दिया है तो ऐसे में अभी संडे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

हालांकि, इसके बाद सोमवार और मंगलवार को पर्यटक ताज का दीदार कर सकते हैं। अगर आप भी ताजमहल देखने जाने वाले हैं, तो परिसर में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें: यात्रा : इस जगह जाने के बाद आपको भी हो जाएगा भूतों पर विश्वास, यकीन नहीं तो जाकर देखें !

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: