India - Worldworld

 मलेशिया के सुल्तान ने की नए प्रधानमंत्री की ताजपोशी, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

मलेशिया को शुक्रवार को नया प्रधानमंत्री मिला है। मलेशिया के सुल्तान ने इस्माइल साबरी याकूब को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। 61 वर्षीय इस्माइल शनिवार को मलेशिया के नौवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ने इस बारे में कहा कि इस्माइल को 114 सांसदों का समर्थन यानी बहुमत हासिल है।

बता दें कि मलेशिया में सुल्तान की भूमिका काफी हद तक औपचारिक होती है, लेकिन वह उस व्यक्ति को नियुक्त करता है जिसे वह मानता है कि संसद में उसे प्रधानमंत्री के रूप में बहुमत का समर्थन प्राप्त है और प्रांत के शासक उसे सलाह दे सकते हैं। इससे पहले इस्माइल मुहिद्दीन यासीन की सरकार में उप प्रधानमंत्री थे।

गठबंधन में यासीन ने आपसी कलह के चलते बहुमत खोने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वह 18 महीने से कम समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे। इस्माइल के पीएम बनने के बाद देश में यूनाइटेड मलयज नेशनल ऑर्गनाइजेशन (यूएमएनओ) फिर से सत्ता में लौट आया है।

बता दें कि साल 1957 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से 2018 तक यूएमएनओ सत्ता पर काबिज रहा, लेकिन 2018 में करोड़ों रुपये के वित्तीय प्रकरण के चलते उसे सत्ता गंवानी पड़ी थी। वहीं इस्माइल की उम्मीदवारी का विरोध करने वाले मलेशियाई लोगों ने एक ऑनलाइन याचिका शुरू की है। इस याचिका में अब तक 3,40,000 से अधिक हस्ताक्षर किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-

रूस का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, आईपीएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: