ईसीआईएल ने टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर जारी की भर्ती, बीटेक पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
ईसीआईएल के द्वारा जारी इन भारतियों को हैदराबाद में किया जायेगा। यह भर्ती दो साल की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएगी।
नई दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने टेक्निकल ऑफिसर पोस्ट के पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ईसीआईएल के द्वारा जारी इन भारतियों को हैदराबाद में किया जायेगा। यह भर्ती दो साल की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएगी। हालांकि प्रोजेक्ट आवश्यकताओं और उम्मीदवार के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर विस्तार किया जा सकता है।
ऐसे में इस पोस्ट पर आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ecil.co.in/ पर उपलब्ध हैं। वहीं अभ्यर्थी और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ें और उसके बाद अप्लाई करें, क्योंकि फॉर्म में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
पदों का विवरण
टेक्निकल ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रेक्ट Cat. 3/TCD- 05
टेक्निकल ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रेक्ट Cat. 1/MCD- 02
टेक्निकल ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रेक्ट Cat. 2/EDP- 05 पोस्ट
टेक्निकल ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रेक्ट Cat. 3/TCD- 01 पोस्ट
योग्यता:
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन द्वारा जारी इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस में 60 फीसदी अंक होने चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी को एक साल का अनुभव होना चाहिए।
उम्र सीमा:
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन द्वारा जारी इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 31 जुलाई तक 30 वर्ष है होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को उनके बीई और बीटेक में प्राप्त अंकों के आधार पर 1:5 के अनुपात में योग्यता क्रम में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों को संबंधित फील्ड में एक साल का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों को वर्चुअल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज़ राउंड के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का चयन फाइनल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: नीट पीजी 2021 में रजिस्ट्रेशन और करेक्शन के लिए समय सीमा बढ़ी, यहाँ चेक करें डिटेल्स