टीकाकरण में यूपी बना नंबर – 1, 1.6 करोड़ लोगों को लगी कोविड वैक्सीन
यूपी देशभर में सर्वाधिक जांच कर रिकॉर्ड बनाया और अब टीकाकरण के मामले में भी नंबर वन बन गया है। यूपी में मंगलवार को कुल टीकाकरण का ग्राफ 6 करोड़ पांच लाख चालीस हजार पर पहुंच गया।
लखनऊ : यूपी ने टीकाकरण के मामले में नया रिकॉर्ड कायम किया है। टीकाकरण का ग्राफ 6 करोड़ पार कर गया है। इस ग्राफ के साथ टीकाकरण के मामले में यूपी नंबर वन हो गया है। महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत अन्य प्रदेशों को पीछे छोड़ते हुए यूपी ने नया कीर्तिमान हासिल किया है। 14 दिन में 1 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है। अब 31 अगस्त तक दस करोड़ का लक्ष्य रखा गया है।
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में triple-t की रणनीति कारगर रही। इसके बाद यूपी देशभर में सर्वाधिक जांच कर रिकॉर्ड बनाया और अब टीकाकरण के मामले में भी नंबर वन बन गया है। यूपी में मंगलवार को कुल टीकाकरण का ग्राफ 6 करोड़ पांच लाख चालीस हजार पर पहुंच गया।
इसमें 5 करोड़ दस लाख 62 हजार एक सौ 32 से अधिक को पहली डोज और 94 लाख 77 हजार आठ सौ 68 से अधिक को दूसरी डोज दी जा चुकी है। मेगा वैक्सीनेशन में एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण कर यूपी देश के दूसरे प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया है।
एक दिन में बीस लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जबकि अब तक 29 लाख लोगों का टीकाकरण किया किया। यह अब तक का 1 दिन का सर्वाधिक टीकाकरण है। यूपी में शहरी इलाके के साथ ग्रामीण इलाके में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। 3 अगस्त को 5 करोड़ का आंकड़ा पूरा हुआ ता।
17 अगस्त को यह आंकड़ा 6 करोड़ पार कर गया है। 31 अगस्त तक टीकाकरण का ग्राप दस करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले जून में 1 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 1 करोड़ 29 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया था।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में सीएम करेंगे टोक्यो ओलम्पियन्स का सम्मान