Uttar Pradesh

परियोजना निदेशक को ‘थप्पड़ मारने वाले को इनाम’ कहने वाले सपा विधायक पर केस दर्ज

सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी पर आरोप है कि उन्होंने परियोजना निदेशक को थप्पड़ मारने वाले को 1 लाख का इनाम देने की घोषणा मंच से की थी। इसके अलावा, निदेशक के घर पर हमला करने की धमकी भी दी थी।

कानपूर : उत्तरप्रदेश के कानपुर में आर्यनगर विधानसभा से सपा के विधायक अमिताभ बाजपेयी पर NHAI के परियोजना निदेशक प्रशांत द्विवेदी ने केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के आधार पर बिठूर थाने में ये मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी पर आरोप है कि उन्होंने परियोजना निदेशक को थप्पड़ मारने वाले को 1 लाख का इनाम देने की घोषणा मंच से की थी। इसके अलावा, निदेशक के घर पर हमला करने की धमकी भी दी थी।

फिलहाल, बिठूर पुलिस ने विधायक पर अपशब्द कहने और धमकी देने के मामले में धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, GT रोड चौड़ीकरण में अमिताभ बाजपेयी की फैक्टरी भी जद में आ रही है। इसके लिए विधायक ने बिठूर स्थित फैक्टरी में धरना प्रदर्शन किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अपलोड किया गया था। प्रदर्शन में विधायक ने कहा था कि NHAI के प्रोजेक्ट निदेशक उनसे रिश्वत लेना चाहते हैं। इसी बीच उन्होंने कहा था कि जो निदेशक को थप्पड़ मारेगा, उसे एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

हालांकि, अभी प्रदेश में मानसून सत्र चल रहा है विधायक भी सत्र में भाग लेने राजधानी लखनऊ गए हुए हैं। उन्होंने केस दर्ज होने पर कहा कि जो वीडियो जारी हुई है, वह दमन की कार्रवाई है। विधायक अमिताभ का कहना है कि पहले तो बिना मुआवजे का निस्तारण किये, अवैध तरीके से फैक्टरी तोड़ दी गई। अब उल्टा मुकदमा लिखकर पीड़ित का ही उत्पीड़न किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हम सपा के कार्यकर्ता हैं, इस उत्पीड़न को बर्दाश्त नही करेंगे। इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते रहेंगे। विधायक का कहना है कि फैक्टरी तोड़ने की एवज में उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया। वहीं बिठूर थानाध्यक्ष शैलेंद्र यादव को पास वीडियो उपलब्ध करा दिए गए हैं, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: इतने लोगों ने परिवहन विभाग में आर्थिक सहायता के लिए किया आवेदन !

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: