![तालिबान नेता](/wp-content/uploads/2021/08/abdul-ghani-baradar-720x470.jpg)
तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी पहुंचा कंधार, बन सकता है अगला राष्ट्रपति
तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी कतर से कंधार शहर पहुंच गया है। मुल्ला अब्दुल गनी कमांडो कतर के सी-17 महाबली विमान से कंधार पहुंचा है। इस विमान को अमेरिका ने बनाया है। तालिबान आतंकियों ने एयर पोर्ट पर मुल्ला अब्दुल गनी का जोरदार स्वागत किया गया। तालिबान आतंकियों ने सभी रास्ते बंद कर दिए थे, ताकि मुल्ला के काफिले को सुरक्षित रखा जा सके।
खबरों के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की है कि तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी कंधार शहर पहुंच गया है। शहर में कई जगह उसके स्वागत में तालिबानियों ने पटाखे फोड़े हैं। तालिबान के नेताओं के अलावा पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और अब्दुल्ला अब्दुल्ला के साथ बैठक करेगा। मुल्ला अफगानिस्तान का अगला राष्ट्रपति बना सकता है।
सोशल मीडिया पर मुल्ला अब्दुल गनी के काफिले का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में दर्जनों गाड़ियां कंधार हवाई अड्डे से शहर की ओर जा रही हैं। हूटर बज रहे हैं और कई लोग रास्ते मे खड़े होकर मुल्ला बरादर के काफिल को देख रहे हैं। बता दें कि मुल्ला बरादर ने ही अपने बहनोई मुल्ला उमर के साथ मिलकर तालिबान की स्थापना की थी। कंधार वही शहर है जिसे तालिबान आंदोलन के जन्मस्थान के रूप में देखा जाता है।
इसी वजह अब्दुल गनी काबुल न जाकर सबसे पहले कंधार शहर पहुंचा है। 2010 में मुल्ला अब्दुल को पाकिस्तान के करांची में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश और तालिबान के साथ डील होने के बाद पाकिस्तान ने इसे 2018 में रिहा कर दिया था।
यह भी पढ़ें —