![coronavirus](/wp-content/uploads/2021/08/coronavirus_1_0-sixteen_nine.jpg)
Chhattisgarh: बीते 24 घण्टे में 56 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
Chhattisgarh: पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में 56 नए कोरोना वायरस संक्रमण के केस सामने आए है। इस वायरस से राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,03,870 पहुंच गई।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 54 लोगों को कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई है। मंगलवार को राज्य में एक मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हुई है।
मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं। इनमें दुर्ग से सात, रायपुर जिले से एक, जांजगीर चांपा से नौ, राजनांदगांव से एक, रायगढ़ से एक, महासमुंद से दो, बिलासपुर से दो, बलौदाबाजार से एक, कोरबा से चार, नारायणपुर से एक, मुंगेली से एक, सुकमा से तीन, सूरजपुर से एक, बलरामपुर से एक, जशपुर से पांच, बस्तर से सात, कोंडागांव से दो, कांकेर से पांच, बीजापुर से एक और अन्य राज्य से एक मामला शामिल है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 10,03,870 लोग कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो चुके है। वहीं 9,89,284 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और छत्तीसगढ़ में 1037 मरीज इलाज करा रहें हैं। अब तक राज्य में वायरस से संक्रमित 13549 लोगों की मौत हुई है।
सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर में 1,57,813 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में 3139 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है।
Chhattisgarh: कोरबा में हुआ था अनोखा प्रदर्शन, दिल्ली के नाम पर अब वायरल वीडियो