इन ट्रेनों में IRCTC दे रहा है महिलाओं को विशेष छूट और कैशबैक
IRCTC के मुताबिक, 15 अगस्त से 24 अगस्त, 2021 के बीच रक्षा बंधन का ऑफर उपलब्ध है। सिर्फ प्रीमियम ट्रेन में यात्रा करने वाली महिला यात्रियों के लिए यह ऑफर है।
नई दिल्ली : रक्षा बंधन के मौके पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) महिला यात्रियों को खास छूट और कैशबैक दे रहा है। जबकि, सिर्फ विशेष मार्गों पर महिला यात्री तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों में ही इस ऑफर का फायदा उठा सकती हैं। त्योहार से पहले आईआरसीटीसी की दूसरी ट्रेनों में भी खास ऑफर लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है।
IRCTC ने कहा कि कैशबैक तथा डिस्काउंट ऑफर तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को सिर्फ लखनऊ-दिल्ली तथा अहमदाबाद-मुंबई मार्गों पर दिया जाएगा।
IRCTC के मुताबिक, 15 अगस्त से 24 अगस्त, 2021 के बीच रक्षा बंधन का ऑफर उपलब्ध है। सिर्फ प्रीमियम ट्रेन में यात्रा करने वाली महिला यात्रियों के लिए यह ऑफर है। 15 अगस्त से 24 अगस्त, 2021 के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी छूट के साथ पांच% कैशबैक ऑफर दे रहा है। इस दौरान महिलाएं हर यात्रा पर कैशबैक मिल सकती हैं। तेजस एक्सप्रेस में टिकट बुक करने वालों के लिए प्रयोग किए गए खातों में सीधे कैशबैक डेबिट किया जाएगा।
उन महिला यात्रियों के लिए भी यह ऑफर मान्य है, कैशबैक ऑफर के एलान से पहले जिन्होंने टिकट बुक कराया था। IRCTC ने महिला यात्रियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी दिए हैं। कोविड-19 को देखते हुए सभी यात्रियों को इसके प्रोटोकाल मानने होंगे। ट्रेन के साथ रेलवे परिसर में भी मास्क पहनना जरूरी है।
रेलवे ने 7 अगस्त से तेजस एक्सप्रेस की सेवाओं को लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ में (ट्रेन संख्या 82501/02) तथा अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद में (ट्रेन संख्या 82901/02) के मध्य फिर से शुरूआत की है। शुक्रवार, शनिवार, रविवार तथा सोमवार को ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बाथरूम में बैठकर जूते बनाने से लेकर 5.41 लाख करोड़ की एडिडास कंपनी बनाने तक की कहानी