![उत्तरप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्राएं](/wp-content/uploads/2021/08/उत्तरप्रदेश-में-केंद्रीय-मंत्रियों-की-जन-आशीर्वाद-यात्राएं-1.jpg)
उत्तरप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्राएं, करेंगे सरकार की योजनाओं का प्रचार
जन आशीर्वाद यात्राएं यूपी के लगभग 3 दर्जन लोकसभा और 120 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए साढ़े तीन हजार km से अधिक की दूरी तय करेंगी।
लखनऊ : मोदी सरकार के मंत्रिमण्डल में स्थान पाने वाले यूपी के 7 सांसद केंद्रीय मंत्री की हैसियत से आज से प्रदेश की जनता का आशीर्वाद लेने के लिए यूपी के अलग-अलग जगहों से जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रहे हैं। जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त यानी आज से उत्तरप्रदेश के अलग-अलग स्थानों से शुरू हो रही है। जिसके बाद 20 अगस्त को इन यात्राओं का समापन होगा। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तरप्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की जा रही हैं ।
3500 km की दूरी करेंगे मंत्री
जन आशीर्वाद यात्राएं यूपी के लगभग 3 दर्जन लोकसभा और 120 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए साढ़े तीन हजार km से अधिक की दूरी तय करेंगी। यात्रा के दौरान जगह-जगह मंत्रियों की स्वागत सभाएं होंगी। कई जगहों पर जनसभाएं भी होंगी।
इसके लिए सबसे पहले 4 केंद्रीय मंत्रियों की यात्रा शुरू होगी। 16 अगस्त को तीन केंद्रीय मंत्री लखनऊ पहुंचें। राजधानी लखनऊ पहुंचने वालों में तीन मंत्री हैं मोहनलालगंज के MP कौशल किशोर, लखीमपुर के MP अजय मिश्र और महाराजगंज के MP पंकज चौधरी। वहीं मथुरा से बीएल वर्मा अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसका समापन बदायूं में होगा।
भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से वोटर के बीच संदेश देना चाह रही है। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत सभाएं होगी। केंद्रीय मंत्रियों को वोटर का आशीर्वाद दिलाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर जन आशीर्वाद यात्रा की व्यापक योजना बनाई गई है।
यह भी पढ़ें: युवाओं के रोजगार के लिए मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर