प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: जानें क्या है इस योजना का लाभ और कैसे कर सकते हैं आवेदन
इस कोरोना काल में गर्भवती महिला का जीवन तो बद से बद्द्तर हो जाता है क्योंकि ऐसी स्थिति में महिला को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है। देश में महिलाओं बच्चों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का शुभारंभ किया है।
नई दिल्ली : इस कोरोना काल में अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान रहा है तो वह इस देश की महिलाएं और बच्चे हैं। ज्यादातर मामलों में आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के कारण महिलाएं या बच्चों की आपदा और मुश्किल सबसे पहले बढ़ते हैं। ऐसी स्थिति में उनका उस वक्त को काटना बेहद कठिन हो जाता है। वही ऐसे मामलों में गर्भवती महिला का जीवन तो बद से बद्द्तर हो जाता है, क्योंकि ऐसी स्थिति में महिला को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है। देश में महिलाओं बच्चों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का शुभारंभ किया है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना:
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को वर्ष 2017 में शुरू किया था इस योजना के तहत सरकार गर्भवती महिलाओं के खाते में ₹5000 भर्ती है यह रकम सरकार महिलाओं को उनकी और उनके नवजात बच्चों के विकास को ध्यान में रखकर दी जाती है। केंद्र सरकार द्वारा जरा कम महिलाओं को तीन अलग-अलग किस्तों में दी जाती है।
योजना का लाभ:
केंद्र सरकार द्वारा जारी इस योजना का लाभ लाभार्थी को डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट उसके बैंक खाते में भेजा जाएगा। सरकार इन किस्सों को तीन भागों में प्रदान करेगी।
लाभार्थी अपनी पहली किस्त 1000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण के दौरान प्राप्त होगा। वहीं, दूसरी किस्त 2000 रुपए जब लाभार्थी 6 महीने बाद अपनी प्रसवपूर्ण जांच करा लेगा और तीसरी किस्त 2000 रुपए बच्चे के जन्म पंजीकरण और बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हेपेटाइटिस-बी सहित सभी टीकों का चक्र शुरू होते ही प्रदान किया जाएगा।
पात्रता:
– सरकार द्वारा जारी इस योजना में केवल गर्भवती महिलाएं स्तनपान कराने वाली माताओं को अपने पहले विविध बच्चे के जन्म के दौरान ही लाभ मिलेगा।
– वहीं, सरकार द्वारा जारी इस योजना में 19 वर्ष से पहले गर्भवती हुई किसी भी महिला को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।
आवेदन प्रक्रिया:
अब केंद्र सरकार ने मातृत्व वंदना योजना 2021 के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को और आसान करके ऑनलाइन कर दिया है। अब लाभार्थी खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले लाभार्थी को इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट www.Pmmvy-cas.nic.in पर लॉगिन करके आवेदन करना होगा। क्यूंकि यह प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए आवेदक घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : अवैध निर्माण और कब्जे वाली संपत्तियों के बारे में बताएगा KDA को रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन