
भाजपा ने जारी किया ‘फर्क साफ’ का नया पोस्टर, सपा-बसपा पर किया हमला
इस पोस्टर में सपा के प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर तीखा निशाना साधा गया है।
लखनऊ : यूपी में भाजपा ने ‘फर्क साफ है’ सीरीज के तहत एक नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में सपा के प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर तीखा निशाना साधा गया है।
भाजपा के ट्वीटर हैंडल से पोस्टर जारी
भाजपा के ट्वीटर हैंडल से यह फोटो जारी किया गया है। एक फोटो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाव पर सवार होकर बाढ़ के हालात का जायजा ले रहे हैं। तो वहीं दूसरी फोटो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीड़िता मां की गोद में बैठे मासूम बच्चे को दुलार रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पोस्टर में एक फोटो लगी है जिसमें अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल चलाते हुए दिखाई देते हैं। नीचे कैप्शन में लिखा गया है: बाढ़ के समय लाखों रूपये की मर्सिडीज साइकिल से चुनावी प्रचार में मस्त ।
दूसरी फोटो में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती हैं, नीचे कैप्शन में लिखा है- बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद के बजाय जातिवादी सम्मेलन में व्यस्त। पोस्टर के साथ twitter पोस्ट में लिखा गया है, “ भइया! उत्तरप्रदेश कर्मयोगी के साथ है सत्ताभोगियों के नहीं…”
यह भी पढ़ें: MP: भोपाल में सीएम शिवराज ने किया ध्वजारोहण, जनता के नाम दिया संदेश