
मुख्यमंत्री योगी ने 15 अगस्त के मौके पर देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में विधान भवन के मेन गेट पर ध्वजारोहण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी लोगों को 15 अगस्त की बधाई दी।
लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को राजधानी लखनऊ में विधानभवन परिसर में तिरंगा झंडा फहराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ध्वजारोहण के बाद राज्य के सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में विधान भवन के मेन गेट पर ध्वजारोहण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी लोगों को 15 अगस्त की बधाई दी। उन्होंने कहा कि समस्त पराज्यवासियों को आजादी के इस महान पर्व की हार्दिक बधाई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमको आजादी दिलाने में बलिदानी हो गए मां भारती के वीर सपूतों को पूरे प्रदेश की तरफ से नमन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ध्वजारोहण के साथ ही यूपी के सेनानियों की आजादी में भूमिका का जिक्र करते हुए सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा देश 1947 में अनगिनत सैनिकों के कारण आजाद हुआ था। शहीदों के अनेक स्मारक आधुनिक देश के महातीर्थ के रूप में हमें भारत की स्वाधीनता की लड़ाई का अहसास कराते हैं। भारत की स्वाधीनता के लिए जो सामूहिक लड़ाई लड़ी गई, उसने अंग्रेजी हुकूमत को 90 साल में देश को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था।
झांसी में रानी लक्ष्मी बाई, बलिया में मंगल पांडेय, लखनऊ, गोरखपुर, इत्यादि। स्वाधीनता का अमृत महोत्सव शुरू हो रहा है। चौरी चौरा की घटना का शताब्दी वर्ष भी है। 1942 में बलिया ने खुद को स्वतंत्र घोषित कर दिया था। मेरठ और काकोरी में भी क्रांति की अलख जगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के बने स्मारक आजादी की आज भी याद दिलाते हैं।
यह भी पढ़ें: DGP मुकुल गोयल में पुलिस मुख्यालय पर फहराया तिरंगा, पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित